Basti news: दिल्ली की सरहदों से घर लौटे किसान, भाकियू नेताओं ने किया स्वागत

Rate this post

बस्ती। दिल्ली की सीमाओें पर चले लम्बे आन्दोलन के स्थगित होने के बाद किसान और भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी घरों को लौटने लगे हैं। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी जब रेलवे स्टेशन  बस्ती  पहुंचे तो उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।


किसान क्रान्ति गेट गाजाीपुर से लौटे भाकियू पदाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, परशुराम के बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से  मण्डल उपाध्यक्ष मार्तण्ड प्रसाद, जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के साथ ही ब्रम्हादीन, रामकेवल वर्मा, मन्नू प्रसाद, गौरीशंकर, गंगाराम,  अजय कुमार, सुजीत चौधरी, हृदयराम वर्मा, रामचन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।