Basti News: बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
Basti News
बस्ती। बेमौसम बारिश ने लगातार दूसरे दिन भी फसलों की बर्बादी की नई इबारत लिख दी। शहर से लेकर पूरे जिले में देरशाम तेज हवा के साथ हुई बारिश ने खेत में तैयार और अधपकी फसलों को चौपट कर दिया। शहर के भी गली मोहल्लों में कीचड़ और पानी भर गया। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई। मौसम के तेवर से सबसे ज्यादा किसानों में मायूसी देखी जा रही है। उनकी सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
रविवार रात से ही रुक-रुक कर कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश होती रही।
सोमवार तक मगर गनीमत थी कि तेज हवा नहीं चली। मंगलवार को सुबह बादल घिरे थे लेकिन दोपहर के बाद आसमान साफ हो गया था। ऐसा लगने लगा था कि पश्चिमी विक्षोभ का क्षेपक समाप्त हो गया है। मगर देरशाम अचानक फिर घने बादल छा गए। तेज हवा के साथ करीब 20 मिनट तक बारिश होती रही।
सोनहा, भानपुर, रुधौली, बभनान, परशुरामपुर, कलवारी, कप्तानगंज, नगर बाजार, कलवारी, बनकटी, दुबौला , सिकंदरपुर, बनकटी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में तेज बारिश और उससे होने वाले नुकसान की सूचना दी है। सभी का कहना है कि उनके क्षेत्र के खेतों में सरसों और गेहूं की फसल खेत में गिर गई है। तेज हवा के कारण आम के बौर को भी नुकसान हुआ है।
अभी नहीं खत्म हुआ क्षेपक – आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का क्षेपक खत्म नहीं हुआ है। अगले 24 घंटे तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि तेज बारिश होने के अब आसार नहीं हैं। औसत तापमान सामान्य के आसपास रह सकता है। वातावरण में भरपूर नमी बरकरार है।
उत्पादन पर पड़ेगा बुरा असर
– कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के फसल सुरक्षा विज्ञानी डॉ. प्रेमशंकर ने बताया कि फसलों को गिर जाने से उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा। जो दाने नहीं पके हैं वह सूख जाएंगे। जो पक गए हैं,वे बदरंग हो जाएंगे। सरसों की फसल के गिरने से उसने दाने झड़ जाएंगे। जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा। किसानों को चाहिए कि कटी हुई सरसों की फसल को जितनी जल्दी हो सके,खेत से निकालकर सूखे स्थान पर फैला दें
निकालने पड़े हाफ स्वेटर
– पिछले 20 दिनों से लगातार तापमान बढ़ने के कारण लोगों ने गर्म कपड़ों को आलमारी में रख दिया था। लेकिन मंगलवार को सिहरन होने पर फिर से हाफ स्वेटर और कंबल निकालने पड़े। मंगलवार को सुबह अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा।

Basti News: Farmers’ crops ruined due to rain
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News