Basti News: चिकित्सक की सूझबूझ से बच्चे के गले में अटका सिक्का निकला
basti News| harraiyatimes
जिला अस्पताल में चिकित्सक और मेडिकल कर्मचारियों ने बच्चे के गले में फंसा सिक्का सूझबूझ से निकाल कर जान बचा ली। बच्चा गुरुवार रात में सिक्के से खेल रह था, इसी बीच सिक्का गले में चला गया और फंस गया। परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे।
हर्रैया बाजार निवासी अनंत मिश्र (12) पुत्र पंकज कुमार 10 रुपये के सिक्का से खेल रहा था। पिता ने बताया कि जब सिक्का गले में चला गया तो पता चलने पर निकालने का प्रयास किया गया। उस समय तबीयत ठीक रही। सुबह सांस लेने में परेशानी हुई तो जिला अस्पताल के माइनर ओटी में लेकर आए। यहां ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय ने तत्परता दिखाते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ. सरफराज खान को बुलाया। चिकित्सक ने तत्काल एक्स-रे कराया।
एक्स-रे में बच्चे के गले में सिक्का फंसा हुआ दिखा। इसके बाद गले में फोलिस कैथेटर डाला और धीरे-धीरे सिक्का को गले से बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे की स्थित में सुधार आया। बाद में स्वास्थ्य ठीक होने पर उसे घर भेज दिया गया। परिजनों ने चिकित्सक और उनकी टीम के प्रति आभार जताया। चिकित्सक ने बताया कि यदि और देर तक सिक्का गले में रहता तो बच्चे को बचाना मुश्किल हो जाता।
Basti News: Due to the understanding of the doctor, the coin stuck in the neck of the child came out
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News