Basti News : उप जिलाधिकारी व आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकान का किया निरीक्षण

Rate this post

उप जिलाधिकारी व आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकान का किया निरीक्षण

रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) विकास क्षेत्र रुधौली उप जिलाधिकारी गुलाबचंद्रा, आबकारी निरीक्षक मनोज त्रिपाठी व रुधौली थानाध्यक्ष शैलेश सिंह की संयुक्त टीम ने देसी शराब अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान का औचक निरीक्षण किया जिसमें अनियमितता, बिक्री रजिस्टर व साफ-सफाई में कमियां पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। उसके बाद डुमरियागंज रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर व अंग्रेजी शराब की दुकान पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना चार्ज किया गया और चेतावनी दिया गया कि यदि भविष्य में पुनः गलती पाई जाती है तो उचित कार्यवाही किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ चंद्रकेश प्रजापति अभिलाष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे उप जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक को डेली बिक्री रजिस्टर व कोविड नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया।