Basti News: Dead body of a woman found hanging under suspicious circumstances
सोनहा (बस्ती)। थानाक्षेत्र के धवाय टोला धनईपुर गांव की 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर की पहली मंजिल पर कमरे में नायलॉन की रस्सी के फंदे से लटका पाया गया। पति ने पुलिस और मायके के लोगों को सूचना दी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार धवाय टोला धनईपुर निवासी गोरखनाथ की शादी रुधौली थाने के सुरुआर कला गांव निवासी सरोज से हुई थी। दोनों का एक 14 माह का बेटा आकर्षण है। गोरखनाथ के अनुसार उनकी पत्नी सरोज ने बृहस्पतिवार को सुबह परिवार के लोगों को चाय नाश्ता करवाया। जिसके बाद परिवार के बाकी लोग खेत में सब्जी की बुआई करने चले गए। साथ में बेटा आकर्षण भी गया था। कुछ देर बाद आकर्षण को भूख लगी तो रोने लगा। इस पर गोरखनाथ बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां के पास ले आए। घर पहुंचने पर उन्होंने पत्नी सरोज को आवाज लगाई। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर उन्होंने झरोखे से झांककर देखा तो सरोज का शव पंखे में बंधे फंदे से लटक रहा था।