Basti News: 91 हजार 196 मनरेगा श्रमिकों के रद्द किये गये जॉब कार्ड

Rate this post

Basti news | Harraiyatimes

जिले के 91 हजार 196 मनरेगा कामगारों के जॉबकार्ड वेरीफिकेशन के बाद रद्द कर दिये गये हैं। प्रभावित मजदूरों ने पिछले तीन वर्षों में एक भी दिन काम नहीं किया था और अभी भी इस योजना के माध्यम से पैसा कमा रहे थे। डीसी मनरेगा संजय शर्मा के मुताबिक जांच में मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड के साथ आधार कार्ड मेल नहीं खा रहा था। सबसे ज्यादा 13 हजार श्रमिकों के जॉब कार्ड का निरस्तीकरण बनकटी ब्लॉक से हुआ है। जॉब कार्ड को आधार से जोड़ा जा रहा है।

मनरेगा मजदूरों की कुल संख्या छह लाख 77 हजार 797 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने डेढ़ लाख जॉब कार्ड फर्जी पाया है। जो आधार से जुड़े नहीं थे जिसके कई अन्य कारण थे। इसलिए पंचायत स्तर पर ही इन्हें रद्द किया जा रहा है। भविष्य में और जॉब कार्ड रद्द किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में मजदूरों ने मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त किए और जिले से पलायन कर गए।

इनके कार्ड मुखिया या जनप्रतिनिधियों के पास रखे गये हैं और विभाग से पैसा निकालकर राशि बांट रहे हैं। वहीं सक्रिय मजदूरों को एक वर्ष में 100 दिनों के लिए गारंटीकृत नौकरी प्रदान करने वाली इस योजना के तहत नौकरी के पात्र बनने के लिए अपने जॉब कार्ड को आधार से जोड़ना अब जरूरी हो गया है।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Basti News: Canceled job cards of 91 thousand 196 MNREGA workers

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News