Basti News: भाकियू टिकैत गुट ने तहसील में लगाई पंचायत, एसडीएम को दिया 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन
Basti News | harraiya times
भानपुर। भाकियू टिकैत गुट ने शुक्रवार को तहसील परिसर में पंचायत लगाकर किसानों के समस्याओं के निस्तारण में अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जताई। किसानों ने इसके त्वरित न्यायोचित समाधान की मांग उठाई। इस दौरान एसडीएम अतुल आनंद को 12 सूत्री ज्ञापन दिया।
किसानों ने मांग की कि तहसील में किसानों के निर्विवाद वरासत और वसीयत के मामलों में कर्मचारियों की ओर से की जा रही अनदेखी पर तुरंत रोक लगाई जाए, घरौनी वितरण में लेखपालों की ओर से बरती जा रही अनियमितता पर रोक लगाई जाए, तहसील में कार्य कर रहे संविदाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किया जाए, जिससे फर्जीवाड़ा कर रहे लोगो पर लगाम लग सके, खतौनी के एकल खिड़की काउंटर पर निर्धारित मूल्य से अधिक की जा रही वसूली पर रोक लगाए जाने, गांवों में होने वाले राजस्व चौपालों की जानकारी किसानों को चौपाल से पूर्व दिए जाने, पात्र किसानों के नाम राशन कार्ड में तु्रंत जोड़ने, गांवों के सिवानों में घूम रहे छुट्टा सांड़ों को पकड़वाने, भू-माफियाओं को चिन्हित करने में किसानों पर दबाव बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
Basti News: Bhakiyu Tikait group organized panchayat in Tehsil, gave memorandum of 12 point demands to SDM
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News