Basti News: 9 बोरों में रखे थे 305 प्रतिबंधित कछुए, इतने लाख है कीमत, GRP की टीम ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार
Basti News: बस्ती रेलवे की जीआरपी टीम (GRP Team) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतरराज्यीय महिला तस्करों को बस्ती रेलवे स्टेशन (Basti Railway Station) से गिरफ्तार किया है. महिला तस्करों के पास से पुलिस ने 9 बोरों में 305 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये महिला तस्कर कछुओं को बंगाल ले जा रही थी. जहां से कछुओं को चीन समेत अन्य देशों में भेजा जाना था. पकड़े गए इन कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख की कीमत बताई जा रही है.
शक होने पर की गई महिलाओं से पूछताछ
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला तस्कर बचनिया, अंजली और रजनी अमेठी जिला के जगदीशपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं. इनके खिलाफ धारा 9/11 वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग गस्त चल रही थी उसी दौरान तीन महिलाओं को प्लेटफार्म नंबर 1 पर देखा गया. उनके पास 9 बोरे थे जब उनसे पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें खाने पीने का सामान है.
कछुओं को बंगाल ले जा रही थी महिलाएं
लेकिन जब पुलिस ने गट्ठर को पैर से टच करके देखा तो उन्हें उसमें कुछ हिलता डुलता नर आया. इसके बाद उन्होंने गट्ठर को जब खुलवा कर देखा, तो उसमें ज़िंदा कछुए थे. फिर वन विभाग की टीम को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि ये भारतीय प्रजाति के फलेप कछुए हैं जो प्रतिबंधित हैं. पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि ये कछुए फैज़ाबाद से निकलने वाली सई नदी और तालाब से पकड़े हैं और इनको तस्करी कर बंगाल ले जा रहे थे.
(This is an unedited and auto-generated story from Syndicate News feed, Harraiya Times Staff may not have modified or edited the content body)