Basti News: 56 candidates got jobs on the basis of interview
बस्ती। शहर के कटरा स्थित नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 100 रिक्त पदों के लिए 95 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
साक्षात्कार के आधार पर एक निजी कंपनी ने 56 अभ्यर्थियों का चयन 17,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय के आधार पर किया।
रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए संयुक्त निदेशक पुरुषोत्तम मिश्र ने कहा कि रोजगार की कमी नहीं है। आधुनिक युग में तकनीक बढ़ने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
वर्तमान में तकनीकी शिक्षा लेने वाले युवा ही बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि कॅरिअर का चुनाव करते समय युवा अपनी पसंद को प्राथमिकता दें। दबाव में आकर भविष्य के लिए निर्णय न लें वरना जीवनभर पछताना पड़ेगा।
नोडल प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ही रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ कार्यदेशक रामापति, अश्विनी कुमार दुबे, रवींंद्र कुमार, नंद मोहन सिंह, नीतू सिंह, उमारमण त्रिपाठी, राम सागर मिश्र, हनुमान प्रसाद मिश्र, राजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Check Also | दिवाकर द्विवेदी – अवधी गीतकार जीवन परिचय और कहानी
1 thought on “Basti News: साक्षात्कार के आधार पर 56 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी”
Comments are closed.