📍Basti | HarraiyaTimes News Service
बस्ती में रविवार को भोर में तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पर बदमाशों की फायरिंग में तीन सिपाही घायल हुए। जवाबी कारवाई में पुलिस की गोली लगने के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया गया। इनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Basti News : बस्ती के तीन थाना क्षेत्र में मुठभेड़ परशुरामपुर, छावनी, पैकोलीया
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि परसरामपुर, छावनी और पैकोलिया थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे। मुकामी थाने के टीम के साथ एसओजी, एंटी व्हीकल टीम मुठभेड़ में शामिल रही।
परसरामपुर में 80 हजार की लूट में आरोपी बदमाश आदर्श प्रताप सिंह को बंजरिया मोड़, पैकोलिया में शिव कुमार उर्फ भल्लर को भैरोपुर के पास और छावनी में अमोलीपुर नहर पुलिया के पास से संजय कुमार पांडेय उर्फ संजू उर्फ बाबा समेत कुल 6 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं। इनके कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया है।
Basti News : बस्ती के तीन थाना क्षेत्र में मुठभेड़ संक्षिप्त विवरण
कंटेंट | न्यूज़ |
जनपद | बस्ती |
थाना | छावनी, पैकोलिया, परशुरामपुर |
गांव | अमोलीपुर |
एसपी | आशीष श्रीवास्तव |
स्रोत | livehindustan.in |
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.