Basti-Latest-news-Today: बंद लिफ्ट के नीचे मिला नरकंकाल, बस्ती मेडिकल कॉलेज की घटना ( कैली अस्पताल)

📍 बस्ती न्यूज़ | हरैयाटाईम्स न्यूज सर्विस

बस्ती की ताजा खबर

Advertisement
Basti-Latest-news-Today: बंद लिफ्ट के नीचे मिला नरकंकाल, बस्ती मेडिकल कॉलेज की घटना

मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक हॉस्पिटल कैली

मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक हॉस्पिटल कैली में आर्थो वार्ड के पास वर्षों से बंद पड़ी दो लिफ्ट की बुधवार की शाम मरम्मत करते समय नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्राचार्य ने तत्काल कोतवाली में फोन कर जानकारी दी।

एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी और कोतवाल शिवाकांत मिश्रा ने किया मुआयना

उन्होंने बताया कि आर्थो वार्ड के पास लिफ्ट के नीचे काफी पुराना नर कंकाल मिला है। हॉस्पिटल पहुंचे सोनूपार चौकी इंचार्ज राम भवन प्रजापति ने कंकाल को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवा दिया। कंकाल के साथ मिले कपड़े के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष होगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश को ठंड के मौसम में यहां फेंका गया होगा। क्योंकि कंकाल पर स्वेटर पड़ा था। एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी और कोतवाल शिवाकांत मिश्रा ने भी मौका मुआयना किया।

Advertisement

Basti-Latest-news-Today: बंद लिफ्ट के नीचे मिला नरकंकाल, बस्ती मेडिकल कॉलेज की घटना ( कैली अस्पताल) संक्षिप्त विवरण

स्थानकैली अस्पताल
न्यूज नर कंकाल मिला
जनपदबस्ती
राज्यउत्तर प्रदेश
कंटेंट न्यूज़
थानाकोतवाली बस्ती

इसे भी पढ़ें : हर्रैया बस्ती सामाचार टुडे : मार्बल की दुकान पर मारपीट, रकम लूटने का आरोप; हर्रैया थाने के जगाउ पुरवा का मामला

Advertisement