Basti Khabar: बस के नीचे आकर बाइक सवार युवक की मौत

बस के नीचे आकर बाइक सवार युवक की मौत

बस्ती ( Basti): कांटे मार्ग पर मुंडेरवा थाने ( Munderwa Police Station) के देवरिया शिव मंदिर के समीप मंगलवार रात दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। तभी उधर से गुजर रही बस की चपेट में आने से मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हसियादेवरी ( Hasiyadewri) निवासी भगवानदीन (25) पुत्र काशी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार को अपने रिश्तेदार के घर गए थे। रात में करीब साढ़े आठ बजे लौटते समय देवरिया शिव मंदिर ( Devaria Shiv Mandir ) के समीप सामने से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में भगवानदीन सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस के नीचे आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी मुंडेरवा पुलिस( Munderwa Police) को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी। दूसरी बाइक सवार बाइक लेकर भाग गया।