बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल ने दिया आदेश, दिवाली के पटाखो ​​को बेचने के लिए तहसील से लेना होगा लाइसेंस

बस्ती डीएम सौम्या अग्रवाल ने दिया आदेश

बस्ती। डीएम सौम्या अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस लाइंस सभागार में जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिया कि दीपावली के अवसर पर पटाखों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों को संबंधित तहसील से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर पात्रों को पटाखे का लाइसेंस निर्गत करें। साथ ही नदियों में मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी।

बस्ती डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए

बस्ती डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता बनाए रखें। विद्युत निगम को नियमित विद्युत आपूर्ति तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नदियों में मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्णतया मनाही है। नदी के किनारे पर्याप्त गड्ढे तैयार किए जाएंगे तथा वहां पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाएगी। 

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जुलूस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, सीओ शाक्ति सिंह, डीपीआरओ एसएस सिंह, ईओ अखिलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Read More: Triyambak Nath Pathak and Mahesh Singh Join Samajwadi Party : त्रयंबक पाठक और महेश सिंह समेत BJP व BSP के कई नेता सपा में…