Harraiya Times News service:
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी/रुधौली श्री अम्बिका राम के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी श्री अरविन्द कुमार शाही व प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरा चीगन में मुंडन संस्कार में डीजे बजाने को लेकर अभियुक्त द्वारा लोहे की पाइप से मारने के सम्बंध में थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 245/21 धारा 307, 504, 506 IPC में वांछित अभियुक्त मस्तराम पुत्र उदयराज को रानीपुर गोविंदा पूर्व मार्ग से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सीएससी कलवारी रवाना किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में व आरक्षी करमचंद के दाहिने बांह में कोहनी के उपर लगी गोली ।