बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे : छतौना बंधे से टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
जिले के छावनी थाना का टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 12 बोर का कट्टा-कारतूस, अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे थाना क्षेत्र के छतौना बंधा नदी के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए कमलेश उर्फ कमलू निषाद निवासी छतौना के कब्जे से लोहे का ड्रम जिसमें एक प्लास्टिक का पाइप लगा हुआ था, तीन एलुमिनियम का पतीला, 60 लीटर अपमिश्रित शराब, अर्द्धनिर्मित शराब करीब 20 लीटर, एक प्लास्टिक के झोले में करीब दो किलो सफेद पदार्थ यूरिया और कट्टा-कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ धारा 60,60(2), 63 आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई दुर्गविजय सिंह, नंन्दलाल सरोज, आरक्षी चालक आलम, आरक्षी अमरजीत यादव, आरक्षी शिवम सिंह, आरक्षी विनय तिवारी शामिल रहे।
Read also :