बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे : 43 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया पाठक गांव के वाहिद चक मजरा निवासी 43 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव बगल के झिंगउवा पुरवे के सिवान में शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में शव मिला। खेत में शव मिलने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
शव की पहचान लालदेव वर्मा (43) के रूप में होने पर परिवार के लोगों ने घटना की सूचना सोनहा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया। घटना के बाबत लालदेव वर्मा की पत्नी रिंकू की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लालदेव वर्मा की पत्नी रिंकू की तहरीर में बताया है कि बृहस्पतिवार की शाम सात बजे लालदेव की मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह फोन सुनकर अपनी बाइक लेकर घर से चले गये।कुछ देर बाद फोन करने पर उन्होनें थोडी देर घर आने की बात कही। लेकिन उसके बाद से उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। काफी रात तक घर न आने पर परिवार के लोग आस-पास खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चला।
सुबह लालदेव की बाइक घर से कुछ ही दूरी पर पड़ी होने की सूचना पर पत्नी पहुंची। वहां से कुछ ही दूरी पर पति का शव भी चकरोड के बगल गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिला। गले पर मिले गहरे घाव के निशान देख लगा कि किसी धारदार हथियार से उसके पति की हत्या की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली अंबिकाराम ने भी घटना स्थल कर मुआयना कर प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
परिवार और क्षेत्र के लोग आवाक
हरीराम चौधरी के सबसे बड़े बेटे 43 वर्षीय लालदेव वर्मा रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहते थे। लेकिन छोटे भाई काल देव की तबीयत खराब होने और उसके इलाज के लिए घर आकर यहां टैक्सी चलाने का काम करते थे। लेकिन भाई के इलाज और उसके मौत के चलते लालदेव ने अपनी टैक्सी बेंच दी और घर पर ही रहकर खेती करने लगे था।
परिवार और पड़ोसियों की माने तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह अपने पीछे बूढे मां-बाप के साथ पत्नी और तीन बेटियों अर्पिता (10), अर्षिता (8) वर्ष और अस्मिता (03) का रो रोकर बुरा हाल है। लालदेव के साथ हुए वारदात से परिवार के साथ पड़ोसी और पूरे गांव के लोग भी आवाक हैं।