Basti Crime News: करीब एक लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क
Nagar Thana | Basti News
नगर बाजार (बस्ती)। मारपीट में घायल नगर थानाक्षेत्र के कटरुआवीर सिंह (दमोदरपुर) गांव के किसान की मौत के मामले में फरार आरोपी गंगाराम के घर की बुधवार को कुर्की की गई। पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी गंगाराम के घर से करीब एक लाख रुपये कीमत की अचल संपत्ति कुर्क की। बताया जा रहा है कि वह दुबई पहुंच चुका है।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को उसी गांव के धर्म कुमार यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। तहरीर में बताया गया है कि 23 दिसंबर 2022 को पट्टे की जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर उसके चाचा शेषनाथ, गंगाराम, राम बेलास, प्रद्युम्न गोलबंद होकर लाठी डंडे से हमारे पिता प्रहलाद यादव को जमकर पीटा था। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था।
उपचार के दौरान प्रहलाद यादव की मौत हो गई। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था, लेकिन गंगाराम फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश भी दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने नोटिस भी भेजा लेकिन फिर भी हाजिर नहीं हुआ। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बस्ती के आदेश पर पुलिस ने आरोपी की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया।
पुलिस ताकती रह गई,आरोपी पहुंच गया विदेश
– पुलिस ताकती रह गई और गैर इरादतन हत्या के आरोप में नामजद गंगाराम दुबई पहुंच गया। वह पहले से ही दुबई रहता था। घटना से कुछ महीने पहले ही वह घर आया था। 26 दिसंबर को उसकी फिर से दुबई जाने की फ्लाइट थी, मगर 23 दिसंबर को ही मारपीट हो गई। उसके नामजद होने के बाद पुलिस ने काफी हाथ-पांव मारा कि वह फ्लाइट न पकड़ सके। लखनऊ एयरपोर्ट पर भी नगर थाने की पुलिस चक्कर काटती रही, लेकिन गंगाराम चकमा देकर विदेश फरार होने में कामयाब रहा।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,
Check Also : Girl-suicide-news-basti: 18 वर्षीय युवती का कमरे में फंदे से लटका शव
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News