Basti Corona News : मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन सहित दो कोरोना संक्रमित मिले
मुख्य बिन्दु
बस्ती। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज से आए 622 रिपोर्ट में लैब टेक्नीशियन सहित तो दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक पहले से कोरोना संक्रमित एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को विभिन्न स्थानों से एकत्रित 574 नमूना मेडिकल कॉलेज को जांच के लिए भेजा गया है। जिले में अब 14 एक्टिव केस हैं। इनमें सभी को होम क्वारंटीन किया गया है।
पुलिस
प्रभारी सीएमओ डॉ. जय सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। कुछ लोग अब तक ठीक हो गए हैं। अभी पॉजिटिव केस को होम आइसोलेट किया जा रहा है। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है। सभी को कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही है। क्योंकि लगातार पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं। कहा कि बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कोरोना प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन करें।