Basti-Chini-mil-news: गन्ना बुवाई के साथ ही उत्पादन में भी बनाएं रिकार्ड

Basti-Chini-mil-news: गन्ना बुवाई के साथ ही उत्पादन में भी बनाएं रिकार्ड

basti news | Harraiya times

बस्ती। उत्तर प्रदेश चीनी व गन्ना विकास निगम लि. के प्रधान प्रबंधक व गन्ना सलाहकार आरपी यादव ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग कर गन्ना के विकास पर जहां सरकार का जोर है, वहीं गन्ना किसानों के हितों की रक्षा का संकल्प भी। ऐसे में हमें दोनों लक्ष्यों को साथ लेकर चलना होगा। प्रधान प्रबंधक एक दिवसीय दौरे के दौरान चीनी मिल मुण्डेरवा में आयोजित बैठक, प्रशिक्षण शिविर व गन्ना गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

गन्ना विकास के लिए शासन से नामित कार्यदाई संस्था एलएसएस के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ अतिथि गृह सभागार में बैठक करते हुए आरपी यादव ने कहा कि गन्ना बुवाई का लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है। सहायक निदेशक ओपी गुप्ता, गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान, सेवरही के कीट वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार मिश्र कीट व डॉ. कृष्णानन्द ने कर्मचारियों को गन्ने की बुवाई, कीटों से फसलों की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, चीनी मिल मुण्डेरवा के प्रधान प्रबंधक अभिषेक पाठक, मुख्य गन्ना प्रबन्धक कुलदीप द्विवेदी ने भी संबोधित किया। एलएसएस के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्रा ने गन्ना के विकास के क्षेत्र में अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बताया कि पिछले वर्ष 44 कुंतल प्रति हेक्टेयर व वर्तमान वर्ष में लगभग 70 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन में वृद्धि कर कृषकों की आय में बढ़ोतरी की गयी है |

गोष्ठी में एलएसएस के महाप्रबन्धक (गन्ना) डॉ. वीके द्विवेदी, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक डॉ. उपेन्द्र कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बस्ती अमरनाथ दुबे, चीनी मिल के गन्ना प्रबन्धक आरडी विश्वकर्मा, वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक मनोज नाथ तिवारी मौजूद रहे।

Basti-Chini-mil-news: Create record in sugarcane sowing as well as production

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News