Basti Babhnan- Bhitiya Road : निर्माण के वर्ष भर बाद ही टूट गई, कौन देगा जवाब?

Rate this post

Babhnan News | Harraiya Times News Service | 14.8.2021

बभनान-भिटिया मार्ग पर गौर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की सड़क निर्माण के वर्ष भर बाद ही गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।

Basti Babhnan- Bhitiya Road का निर्माण और लागत

वित्तीय वर्ष 2018-19 में 49 करोड़ 94 लाख 51 हजार की लागत से 25 किलोमीटर लंबे बभनान-भिटिया मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरा कर लिया गया। अभी वर्ष भर का समय नहीं बीता कि सड़क पूरी तरह से धंस गई है। यही नहीं, सड़क सात मीटर चौड़ी बननी थी, लेकिन ओवरब्रिज के नीचे करीब 100 मीटर तक लगभग तीन मीटर चौड़ी ही सड़क बनाई गई है। वर्तमान में सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, उसमें बारिश का पानी भर जाने के कारण लोग गिरने से घायल हो रहे हैं।

Basti Babhnan- Bhitiya Road पर स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण के समय ही गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और वर्ष भर में ही सड़क टूट गई। ओवर ब्रिज के नीचे बड़े वाहन अक्सर फंस जाते हैं, जिससे लंबा जाम लग जाता है, सड़क की मरम्मत करा दी जाए तो लोगों को सहूलियत हो।

Basti Babhnan- Bhitiya Road संक्षिप्त विवरण

कंटेंटन्यूज़
locationBasti Babhnan- Bhitiya Road
जुड़ावरोड निर्माण भ्रष्टाचार
स्रोत जागरण
date14.08.2021