Barabanki News: शहर कोतवाली पुलिस ने भू माफिया और गैंगस्टर संजय सिंगला के फरार साथी व 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी 

Barabanki News: शहर कोतवाली पुलिस ने भू माफिया और गैंगस्टर संजय सिंगला के फरार साथी व 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी 

Barabanki News | Harraiya Times

Advertisement

शहर कोतवाली पुलिस ने भू माफिया और गैंगस्टर संजय सिंगला के फरार साथी व 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को तो देवा पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन्हें कई दिनों से तलाश रही थी।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को गैंगस्टर संजय सिंगला के साथी सिद्धार्थनाथ निवासी प्रेसीडेंसी इन्कलेव, शिवपुरी कॉलोनी, फरीदीनगर थाना इंदिरानगर जिला लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। सिद्धार्थनाथ मूल रूप से बेरिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारन बिहार का निवासी है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थनाथ गर्ग संजय सिंगला गिरोह का सक्रिय सदस्य था। यह पेशेवर गवाह बनकर लोगों को प्लॉट और जमीन की रजिस्ट्री करवाता था। सिद्धार्थनाथ पर एसपी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।

Advertisement

वहीं, देवा पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार कमल कुमार उर्फ कल्लू निवासी गनेशपुर रहमान थाना चिनहट जिला लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। कमल पर जिले में कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसपी की ओर से उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.

Advertisement