Ballia News: बस की जद में आने से चालक की पुत्री की मौत

Ballia News Harraiya Times

 पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव एक छह वर्षीय बालिका की बस की जद में आने से मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पकड़ी थाना क्षेत्र के तराजपाली गांव निवासी बेचन सिंह वंशीबाजार स्थित एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद प्रतिदिन वह बस अपनी दरवाजे पर खड़ी कर देते हैं। शुक्रवार की शाम को भी वह स्कूली बच्चों को छोड़ने के बाद बस को अपने दरवाजे पर खड़ी करने के लिए आगे पीछे कर रहे थे। इस बीच बस चालक बेचन सिंह की छह वर्षीय पुत्री बुचन बस की जद में आ गई। इससे बुचन की मौत हो गई। बच्ची की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.

Advertisement