Bahadurpur Basti Block Pramukh : बहादुरपुर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख एवं समाजवादी पार्टी के नेता रामकुमार ने गुरूवार को सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र उनके प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। पत्र में रामकुमार ने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति या मुख्यालय से बाहर रहने की स्थिति में क्षेत्र पंचायत बहादुरपुर के विकास कार्यो के अनुश्रवण, देखरेख एवं ब्लाक तथा जिला स्तरीय बैठकों में भाग लेने हेतु महेन्द्रनाथ यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में दायित्वों का निर्वहन करेंगे।