बभनान, बस्ती: डाउन ट्रैक पर युवक का मिला शव

बभनान, बस्ती: डाउन ट्रैक पर युवक का मिला शव

बभनान, बस्ती: बभनान-गौर रेलवे स्टेशन के बीच संथुआ गांव के पास डाउन ट्रैक पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुट गई।

बुधवार की देररात बभनान स्टेशन मास्टर ने पैकोलिया पुलिस को सूचना दिया कि संथुआ गांव के निकट डाउन ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई। गुरुवार की सुबह तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। दिवंगत के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शरीर पर पीले रंग का जैकेट व नीले रंग का पैंट है। तलाशी के दौरान युवक के पर्स में झारखंडी से गोरखपुर व गोरखपुर से मैरवा का नौ फरवरी की तिथि का टिकट बरामद हुआ। थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर मौत होना लग रहा है। मौत का कारण जाने के लि