बस्ती न्यूज डेस्क: बर्थडे पार्टी से लौट रहे ऑटो सवार की फोरलेन पर सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसका पति घायल हो गया। हादसा हरैया थाना क्षेत्र के हाईवे पर बिजरा गांव के पास हुआ. ट्रक के ठोकर मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो उसका पति चला रहा था,
जो गंभीर रूप से घायल हो गया।हरैया पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिर उसके पति को इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया. प्रभारी निरीक्षक हररैया विजय सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है. घटना देर रात 10 बजे हाईवे पर हुई। हरैया थाना क्षेत्र के लबदहा निवासी राजकुमार सोनी अपनी पत्नी माधुरी के साथ बस्ती कस्बे में अपने साले द्वारा आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था.
जहां से वे गांव लौट रहे थे। बिजरा गांव के पास ऑटो ट्रक से टकरा गया। हादसे में ऑटो पलट गया। आसपास के लोगों ने ऑटो को सीधा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एंबुलेंस के अलावा हरैया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला माधुरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक माधुरी के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसके पति को इलाज के लिए सीएचसी हरैया भेजा गया। माधुरी के दो बेटे और एक बेटी है।