Attempted robbing by beating : मारपीट कर छिनैती का प्रयास, एक हिरासत

Attempted robbing by beating : मारपीट कर छिनैती का प्रयास, एक हिरासत

Parashurampur Basti News | Harraiya Times

Advertisement

परसरामपुर थाना क्षेत्र के बरहपुर-परसरामपुर मार्ग पर एक युवक के साथ मारपीट कर छिनैती के प्रयास का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के कब्जे में दे दिया है। इसी थाने के तिरुखा गांव निवासी माधव सोनी पुत्र मोतीलाल ने परसरामपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 24 दिसंबर को उनका लड़का नंदलाल मोटरसाइकिल से परमहंस चौधरी के पेट्रोल पंप पर डीजल लाने गया था। आरोप है कि लौटते समय बरहपुर-परसरामपुर मार्ग पर कुछ लड़कों ने उसे रोक लिया और मारापीटा। पैसा व मोबाइल छीनने लगे व बाइक में तोड़फोड़ की। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक आलोक सोनी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच किया जा रहा है।

Advertisement