
अंकिता लोखंडे नेट वर्थ : Ankita Lokhande Net Worth, age, caste, Wedding, Husband, Instagram, Pics Discussed here. Ankita Lokhande Net Worth: अंकिता लोखंडे हैं इतने करोड़ की मालकिन, लग्जरी कार की हैं शौकीन
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी करियर की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से की थी. उस सीरियल में अर्चना का किरदार निभाकर वो घर-घर में हर किसी की फेवरिट बन गई थीं. हाल में ही उन्होंने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद विकी जैन से शादी रचाई है. अगर उनके नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति (Anktia Lokhande Net Worth) की बात करें तो शायद आप हैरान रह जाएंगे.
Ankita Lokhande Net Worth | Bio/Wiki
Real Name | Tanuja Lokhande |
Nickname(s) | Anki, Minty |
Profession | Actress |
Husband | Vicky Jain |
अंकिता लोखंडे ने करियर की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से की थी. उस सीरियल में अर्चना का किरदार निभाकर वो घर-घर में हर किसी की फेवरिट बन गई थीं. हाल में ही उन्होंने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद विकी जैन से शादी रचाई है. रविवार को अंकिता लोखंडे ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया. अंकिता लोखंडे कई फिल्मों में भी सपोर्टिव किरदार निभाते नजर आ चुकी हैं. वहीं, अगर उनके नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति की बात करें तो शायद आप हैरान रह जाएंगे
सेलेब्स अपडेट वेबसाइट के मुताबिक अंकिता लोखंडे कुल 23 करोड़ की मालकिन हैं. अब आप ये सोच रहे हैं कि उन्होंने इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की है. तो आपको हम बता दें कि अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं.
अंकिता लोखंडे एक एपिसोड का लगभग 1.15 लाख चार्ज करती हैं. अंकिता लोखंडे ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा ‘पवित्र रिश्ता 2’, ‘एक थी नायिका’, ‘झलक दिखला जा’, ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ जैसे शो में बतौर मेहमान कर चुकी हैं..
अंकिता लोखंडे सीरियल और टेलीविजन रिएलिटी शो के अलावा ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. अंकिता शादी से पहले मुंबई में अपने पैरेंट्स के साथ अपार्टमेंट में रहती थीं.
अंकिता लोखंडे को गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास जगुआर और पोर्शे जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. एक अनुमान के अनुसार Porshe 718 Boxster S की कीमत एक करोड़ के आसपास है तो वहीं जुगआर एक्सएफ 70 लाख की है.
इसके अलावा मुंबई में अंकिता लोखंडे का अपना फ्लैट है और उन्होंने मुंबई में प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया है. अंकिता लोखंडे की कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स के जरिए भी होती है.
अंकिता लोखंडे ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. पिछले दिनों ‘पवित्र रिश्ता 2’ में वो नजर आई थीं. इसके अलावा अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. उनकी मेहंदी, प्री वेडिंग रस्में, संगीत से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की तस्वीरें वायरल हुई हैं.
Ankita lokhande wedding pics
ankita lokhande wedding pics | ankita lokhande wedding lehenga | ankita lokhande husband name
Note: इस वेबसाइट में लिखे गए लेख ; विभिन्न वेबसाइट , सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर से लिए गए हो सकते हैं | कोई त्रुटि या आपत्ति होने पर कमेंट करें | ऐसे ही खबरों को पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें, Google News और ट्विटर पर फॉलो करें |