Amarnath Murder Case : अमरनाथ हत्याकांड में दो‌ और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Amarnath Murder Case

हर्रैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अजगरा बांसगांव में भूमि विवाद में हुई अमरनाथ की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामदीन और रामसवारे निवासी अजगरा बांसगांव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर दोनों को फारेलेन पर संसारीपुर मोड़ के पास पकड़ा गया। जेल भेज दिया गया।

हर्रैया थाना क्षेत्र के अजगरा बांसगांव में बीते 1 अप्रैल की सुबह आठ बजे भूमि विवाद में अमरनाथ की धारदार हथियार वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी किरन देवी की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। एक सप्ताह के भीतर पांच आरोपित रामस्वरथ, गंगाराम, घनश्याम, अमरनाथ व लक्ष्मण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुटी थी। मंगलवार को रामदीन और रामसवारे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।