जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों की भर्ती सेना में की जाएगी। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। यह भर्ती air force, NAVY एवं Army में की जाएगी। इस लेख के माध्यम से आपको अग्निवीर भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के अंतर्गत online registration करने की प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा हम आपको चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
Agniveer Recruitment-अग्निवीर भर्ती
केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा। सरकार द्वारा इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी। अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है। 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान की जाएगी। अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।
Advertisement
Agniveer yojana : Eligibility
17.5 से 23 वर्ष तक के नागरिक Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए की होगी। अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सकें। इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल
Issuance Of Guidelines For Recruitment(Navy)
25th June 2022
First Batch Recruits To Join Training Program(Navy)
21st November 2022
Beginning Of Registration Process (Air Force)
24th June 2022
Commencement Of Online Examination For Phase 1 (Air Force)
24th July 2022
First Batch Recruits To Join Training Program (Air Force)
30 December 2022
Issuance Of Notification Of Army
20th June 2022
Issuance Of Notification By Various Recruitment Units Of The Force
चयनित अग्निवीरों की भर्ती वैसे ही की जाएगी जैसे सामान्य स्थिति में सैनिकों की भर्ती सेना में की जाती है।
सर्वप्रथम सेना के द्वारा notification जारी किया जाएगा।
अग्निवीरों को इस notification के अनुसार आवेदन करना होगा
Agniveer yojana details
Agniveer Recruitment के अंतर्गत भर्तियां
सेना
पहले से दूसरे साल
तीसरे साल
चौथे साल
भारतीय थल सेना
40000
45000
50,000
भारतीय वायु सेना
3500
4400
5300
भारतीय जल सेना
3000
3000
3000
Agniveer Bharti वेतन
Year
Monthly package
In hand salary
Contribution to Agniveer corpus fund 30%
Contribution to corpus fund by government of India
1st Year
Rs 30000
Rs 21000
Rs 9000
Rs 9000
2nd Year
Rs 33000
Rs 23100
Rs 9900
Rs 9900
3rd Year
Rs 36500
Rs 25580
Rs 10950
Rs 10950
4th Year
Rs 40000
Rs 28000
Rs 12000
Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 years
Rs 5.02 lakh
Rs 5.02 lakh
अग्निवीर की मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ
कैटेगरी
अग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में
48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में
48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण disability होने की स्थिति में
एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती की विशेषताएं
अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।
इस योजना के अंतर्गत नियुक्त किया गया अग्नि वीरों को 4 वर्षों तक सेना की यूनिफॉर्म पहनी होगी।
4 वर्ष की अवधि पूरे होने के पश्चात अपने विरोध को सर्टिफिकेट एवं अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
सरकार द्वारा अपनी वीरों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।
अग्निवीरों द्वारा 30 एनुअल लीव एवं सिक लीव प्राप्त की जा सकती हैं।
नियुक्त किए गए नागरिकों को सर्विस हॉस्पिटल के माध्यम से मेडिकल फैसिलिटी प्रदान की जाएगी।
4800000 रुपे का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी अग्निवीरो को प्रदान किया जाएगा।
मृत्यु होने की स्थिति में एकमुश्त राशि अग्निवीर के परिवार को प्रदान की जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा।
Agniveer Bharti के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा।
सरकार द्वारा इस वर्ष 46000 अग्निवीर भर्ती सेना में की जाएगी।
अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
4 वर्ष के बाद अग्निवीर को retirement प्रदान की जाएगी।
अग्निवीरों को ₹30000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं।
17.5 से 23 वर्ष तक के नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि 11.71 लाख रुपए की होगी।
अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह retirement के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सकें।
इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
Agniveer Bharti की पात्रता
आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
अग्निवीरों को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।