Accident News : PRV पुलिस ने गैस सिलेण्डर में लगी आग को बुझाकर बचाया बड़ी घटना होने से

बस्ती – सोमवार को सुबह 08:33 पर उमाशंकर सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम बैजलपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती क्षेत्र अन्तर्गत गैस सिलेण्डर मे आग लगी है जिस सूचना पर पी.आर.वी. वाहन संख्या यू0पी0 32 डी0जी0 0853 द्वारा 04 मिनट में मौके पर पहुँच कर गैस सिलेण्डर मे जल रही आग को घर से बाहर खुले मैदान मे ले जाकर फायर एंस्टिग्यूशर व रेत की मदद से आग को बुझाया गया, जिससे मौके पर जान-माल की क्षति होने से बचा लिया गया एवं जिससे बड़ी घटना होने से बच गया ।


PRV-0853 पीआरवी के स्टाफ में हे0का0 रामसहाय,का0 ऋषिकेश गुप्ता,चालक हो0गा0 राजेश कुमार सिंह रहे ।

Advertisement