Basti News : अयोध्या-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हादसा: ट्रक का पहिया बदल रहे थे दो सगे भाई, ट्राला ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

अयोध्या-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर हादसा: ट्रक का पहिया बदल रहे थे दो सगे भाई, ट्राला ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमौलिया गांव के पास सड़क किनारे अपने ट्रक का पंचर टायर बदल रहे दो ट्रक सवार सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना बृहस्पतिवार सुबह लगभग छह बजे की है। कानपुर से गोरखपुर जा रहे एक ट्रक के पहिया का टायर अचानक फट गया। जिसे ट्रक चालक अपने भाई के साथ बदलने लगा। इसी दौरान घने कोहरे के चलते अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे एक ट्राला ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें टायर बदल रहे दो सगे भाइयों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ट्राला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

छावनी के प्रभारी थानाध्यक्ष श्याममोहन त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान पप्पू शेख (35) व अब्दुल अजीज (30) पुत्र निजामुद्दीन निवासी जाजमऊ जिला कानपुर के रूप में हुई है। जबकि, ट्रेलर चालक आरिफ (22) पुत्र शमीम फतेहपुर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया है।

इसके अलावा ट्रेलर पर सवार दो अन्य यात्रियों शिवम पुत्र सत्य नारायण व जमीर पुत्र जार मुहम्मद निवासी अराजी महुआ थाना नौतनवां जिला महराजगंज को साधारण चोट लगी है। जिनका इलाज सीएचसी विक्रमजोत में चल रहा है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. आसिफ फारूखी के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक व ट्राला को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवा कर यातायात बहाल करा दिया गया है।