Abbas-ansari-kand: अब्बास अंसारी कांड के बाद बदली कुख्यात बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था

Abbas-ansari-kand: अब्बास अंसारी कांड के बाद बदली कुख्यात बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था

Abbas-ansari-kand: After the Abbas Ansari scandal, arrangements for meeting notorious prisoners changed

Basti news | Harraiya times

 चित्रकूट जेल के चर्चित विधायक अब्बास अंसारी प्रकरण के बाद प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र जेलों में शिफ्ट किये गये बंदियों से मुलाकात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। स्थानांतरित किए गए बंदियों से मुलाकात करने वालों का अलग से रजिस्टर बनेगा। जिसमें मुलाकाती का फोटो भी चस्पा किया जाएगा।

जिला जेल बस्ती में कानपुर दंगे के आरोपी बहुचर्चित जावेद समेत कानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गोंडा, लखनऊ व सिद्धार्थनगर के नौ बंदी निरूद्ध हैं। सभी प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक कारागार ने ऐसे बंदियों की मुलाकात को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आम लोगों की मुलाकात तीन स्तरीय तलाशी के बाद ही होगी।

जेलर सतीश त्रिपाठी ने बताया कि कारागार के मुख्य गेट और अंदर प्रवेश करने पर दोनों गेट के बीच तलाशी होगी। मुलाकात के बाद बैरक में आते समय सर्किल के गेट पर भी तलाशी होगी। अन्य बंदियों की सामान्य मुलाकात से पहले या बाद में कुख्यात बंदियों की मुलाकात होगी। मुलाकात जेलर या डिप्टी जेलर और एलआईयू की मौजूदगी में अधिकतम 40 मिनट की होगी। पहले बंदी को फिर मुलाकाती को बुलाया जाएगा।

समय समाप्त होने के बाद बंदियों को अलग करके उनकी गिनती की जाएगी। उसके बाद मुलाकातियों को बाहर जाने दिया जाएगा। जिला जेल बस्ती में शिफ्ट नौ बंदियों के दस-दस संबंधियों के वेरीफिकेशन की कार्रवाई शुरू करा दी गई। संबंधित जिले के पुलिस स्टेशन से उनकी रिपोर्ट मांगी गई है।

‘प्रशासनिक आधार पर पर स्थानांतरित किए गए बंदियों की मुलाकात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इन बंदियों की मुलाकात अब सामान्य मुलाकात के दौरान नहीं होगी। उनके लिए अलग से मुलाकाती रजिस्टर बनेगा। जिसमें मुलाकाती की फोटो भी चस्पा की जाएगी।

– एके सिंह, डीआईजी कारागार लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर जेल परिक्षेत्र

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News