Basti News: पुलिस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली

हर्रैया, बस्ती: हर्रैया पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद वाहन लूट की घटना में शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से 11 बाइक बरामद की गईं हैं।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ हर्रैया थाने के प्रभारी निरीक्षक दिन में चार बजे बड़हरकला गांव में स्थित मंदिर के पास मौजूद थे। इसी बीच पुलिस टीम ने एक बाइक पर दो युवकों को देखा जो संदिग्ध लगे। जब उनको रोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिग कर दिया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश राज सिंह निवासी खम्हरिया सुजात थाना हर्रैया घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश अमर सिंह जो खम्हरिया सुजात गांव का ही है, वह बाइक से कूद कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे और घायल बदमाश को पकड़ लिया।

Advertisement

एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नीरज पांडेय निवासी बड़हर कला, रोहित उर्फ लल्ला निवासी महूघाट, विपिन वर्मा निवासी बरगदवा माफी व इसी गांव का राजेश कुमार उर्फ मोनू सिंह शामिल हैं। सभी हर्रैया थाना क्षेत्र के हैं। इनकी निशानदेही से कुल 11 बाइकें बरामद की गईं। इसके अलावा एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया है। इनमें से कुछ चोरी की तो कुछ लूट की हैं। मामले में आरोपितों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तीन बाइकों के बारे में मिली जानकारी

हर्रैया पुलिस के अनुसार बरामद बाइकों में से तीन के बारे में पता चल गया है। इनमें से एक कोतवाली, दूसरी रुधौली व तीसरी हर्रैया थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। हर्रैया के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने हाल ही में पैकोलिया थाना क्षेत्र से 5800 रुपये की लूट की थी।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

मुठभेड़ के बाद आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विजय सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक कन्हैया पांडेय, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश चंद वर्मा, सर्विलांस सेल प्रभारी दुर्विजय, महिला उप निरीक्षक अनिता यादव, हेड कां. दिलीप कुमार, विजय प्रकाश दीक्षित, कां. अजय कुमार यादव, विजय यादव, अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार यादव, जितेंद्र यादव, संदीप यादव,विश्वजीत विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, चंद्रकांत पांडेय, प्रद्युम्न सिंह, अभिषेक व चंद्रशेखर यादव शामिल रहे।

Advertisement