बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गोवध के लिए ले जा रहे 14 राशि गोवंशीय पशुओं को DCM के साथ बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि,”प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुआ कि आज , 25.05.2022 को समय करीब 03:00 बजे एक DCM जो लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही है जिसमें गोवंश के जानवर भरे हुए हैं|
जिस सूचना पर गाड़ी का पीछा करने पर गाड़ी चालाक टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ते हुए 300 मीटर आगे पटेल चौक की तरफ जा कर गाड़ी रुक गई जिसमें से गाड़ी चालाक भाग गया, जहां मौके पर गाड़ी DCM नंबर UK-04-CB-7871 को बरामद किया गया| जिसमें कुल 14 गोवंश के जानवर भरे थे ,जिसमें से कुछ की मौके मृत्यु हो गई थी एवं शेष की हालत खराब थी |
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं से लदी वाहन DCM नंबर UK-04-CB-7871 को थाना कोतवाली पर लाया गया। बरामदगी के आधार पर वाहन स्वामी व वाहन चालक के विरुद्ध थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 271/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए बरामद जानवरों को गौशाला पशु संरक्षण केंद्र कोयल पुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया।
बरामदगी का विवरण:
1. 14 राशि गोवंशीय पशु