विक्रमजोत: शंकरपुर गांव में 110 वर्षीय महिला ने जीवन में पहली बार फाइलेरिया की दवा ली

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  विक्रमजोत प्रखंड के शंकरपुर गांव में 110 वर्षीय महिला ने जीवन में पहली बार फाइलेरिया की दवा ली है.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया की दवा का फायदा बताया तो महिला को लगा कि वह खुद दवा लें और अपने परिवार वालों से भी दवा लेने को कहें. बुजुर्ग को दवा खिलाने के बाद आशा ने 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर रखी, लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।

जब आशा कार्यकर्ता मंजू मौर्य की टीम गांव निवासी जन्नतुन्निसा के घर फाइलेरिया पिलाने पहुंची तो जन्नतुन्निसा ने बताया कि उसने अपने जीवन में कभी भी फाइलेरिया की दवा का सेवन नहीं किया है।

Advertisement