हर्रैया बस्ती सामाचार टुडे : मार्बल की दुकान पर मारपीट, रकम लूटने का आरोप; हर्रैया थाने के जगाउ पुरवा का मामला

Harraiya Basti Samachar today : Fight In Marble Shop

हर्रैया बस्ती सामाचार टुडे : मार्बल की दुकान पर मारपीट, रकम लूटने का आरोप; हर्रैया थाने के जगाउ पुरवा का मामला

📍Harraiya | Harraiya Times News Service

हर्रैया थाने के जगाउपुरवा में स्थित मार्बल की दुकान में मारपीट कर गल्ले से नकदी व मोबाइल फोन छीनने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार देर शाम हुई घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ लूट व मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हर्रैया के जगाउपुरवा स्थित भगौती मार्बल ..


हर्रैया के जगाउपुरवा स्थित भगौती मार्बल की दुकान के मालिक लल्लू उर्फ विकास यादव ने तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया है कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी अमित मिश्रा समेत चार लोग दुकान पर आए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। इसके बाद गल्ले में रखा एक लाख साठ हजार रुपया व एक मोबाइल लेकर चले गए। जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी …

प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरीमणि त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर इसी थाना क्षेत्र के रजौली निवासी अमित मिश्रा व तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टयया मामला मारपीट का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Four Injured In Road Accident Kaptanganj : खड़े ट्रक से पिकअप टकराई, चार घायल