श्रम विभाग न्यूज़, रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश,रजिस्ट्रेशन लिस्ट, के फायदे, पेंशन योजना, श्रम विभाग का टोल फ्री नम्बर, list..- upbocw.in

Rate this post

श्रम विभाग न्यूज़, रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश,रजिस्ट्रेशन लिस्ट, के फायदे, पेंशन योजना, श्रम विभाग का टोल फ्री नम्बर, list..upbocw.in 2021

यूपी श्रमिक पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए शुरू की गयी है राज्य के मजदूर श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर भविष्य में सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।यह यूपी सरकार के द्वारा बड़ा कदम मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का इस योजना के जरिए राज्य सरकार मजदूरों को आसानी से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यूपी सरकार द्वारा घोषणा की गई थी के सभी योजनाओं में की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे मजदूरों के बैंक खातों में आसानी से पहुंचा दी जाएगी।इस योजना का मजदूरों को काफी लाभ होगा। क्या आप भी इसमें पंजीकरण करवाना चाहते हैं? अगर हां तो आइए आज हम आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे के यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं?

upbocw.in -Uttar Pradesh Online Majdur Registration

यूपी सरकार द्वारा श्रमिक पंजीकरण का फायदा मजदूरों को होगा। मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसके तहत उनके बैंक एकाउंट में सीधे राशि पहुंचा दी जाएगी। इस योजना का मकसद था कि ₹12000 से लेकर ₹100000 तक की आर्थिक सहायता मजदूरों को दी जाएगी। इस UP Shramik Registration का लाभ उठाने के लिए आपको इसमें सीधे पंजीकरण करवाना होगा और अपना श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। इस योजना के तहत सरकार द्वारा मजदूरों को काफी सहायता प्रदान की जाएगी जो बेचारे मजदूर आज हर चीज के लिए परेशान होते हैं।उनकी यह परेशानी को हल करना का यह सबसे बड़ा मौका है।आइए आपको बताते हैं  यूपी श्रमिक पंजीकरण कैसे करवाया जाता है?

श्रम विभाग न्यूज़

upbocw.in- UP Shramik Panjikaran In Highlights

योजना का नामयूपी श्रमिक पंजीकरण 2021
किसके द्वारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यउत्तर प्रदेश के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना के लाभार्थीमजदूर वर्ग के लोग
योजना का लाभबेटियों की शादी पर भी आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि12000 से लेकर 1 लाख रुपये तक
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटwww.uplabour.gov.in

यूपी श्रमिक पंजीकरण का उद्देश्य

जैसे कि हम सब जानते हैं हमारे देश में काफी ऐसे लोग हैं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं और ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी श्रमिक पंजीकरण को आरंभ किया गया है। ‌ इस योजना का मुख्य उद्देश्य है आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान की जाए तथा इसके साथ साथ यूपी के मजदूर लोगों को उत्तर प्रदेश की श्रमिक से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना है तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।

upbocw.in- श्रमिक मजदूर वर्ग के लोगों के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ

उत्तर प्रदेश के श्रमिक मजदूरों को 17 सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाएंगे। ‌ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं जिसका लाभ प्रदान किया जाएगा वह कुछ इस प्रकार हैं

  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • शिशु हित लाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • मातृत्व लाभ योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • आक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांग सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि योजना

UP Shramik Panjikaran Statistics

Total registered labour93.92 lakh
Registered labour in 2020-2141.36 lakh
Total renewed labour62.70 lakh
Total renewed labour in 2020-2112.35 lakh
Total verified scheme in 2020-2131.55 lakh
Total transfer amount in 2020-21483.21 lakh

यूपी श्रमिक पंजीकरण के लाभ : श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के फायदे

  • B.a. के स्टूडेंट को 13 से ₹15000 और m.a. के स्टूडेंट को 15 से ₹17000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • कन्या विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी पर  ₹55000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • मेधावी छात्र योजना के तहत कक्षा 5 से 7:00 तक के बच्चों को ₹4000 कक्षा 8 से 5 तक के बच्चों को ₹5000। कक्षा 9 से 10 के छात्रों के लिए ₹5000 कक्षा 11 से 12 के छात्रों को ₹8000 अथवा इंजीनियरिंग डिग्री की पढ़ाई करने के लिए 11000 से   ₹22000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए ₹100000 तथा मरम्मत के लिए ₹15000 दिए जाएंगे।

यूपी श्रमिक पंजीकरण करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  •  उत्तर प्रदेश का निवासी प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड
  •  राशन कार्ड
  •  मतदाता पहचान पत्र
  •  भामाशाह कार्ड
  •  पासबुक
  •  मोबाइल नंबर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण पात्रता

 ये सभी लोग यूपी श्रमिक पंजीकरण करवा सकते हैं।

  • लोहार
  • प्लंबर
  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  • कारपेंटर
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • इलेक्ट्रिशियन
  • पेंटर
  • चट्टान तोड़ने वाले
  • चौकीदार
  • मजदूर
  •  पत्थर तोड़ने वाले

श्रम विभाग का टोल फ्री नंबर

श्रम विभाग का कोई टोल फ्री नम्बर अभी उपलब्ध नहीं है