बस्ती की ताजा खबर: रेल पटरी के पास खड़ी होकर ट्रेन देखते वक्त दूसरी ओर से अचानक आ गई ट्रेन से कटकर गई जान
📍 बस्ती | हरैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस Basti
बस्ती में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह अपनी दुकान जा रही थी। बीच में रेल पटरी पर खड़ी होकर वह दूसरी पटरी से जाती हुई ट्रेन को देख रही थी। तभी उस पटरी पर अचानक गाड़ी आ गई। जिससे कटकर उसकी मौत हो गई।
रेल पटरी पार करते समय हुआ हादसा
मामला गौर थाना क्षेत्र के आमा टिनिच का है। यहां कि निवासी पुष्पा(55) जो कि मिठाई की दुकान लगाती थी। मंगलवार को वह अपनी दुकान जा रही थी। जब वह माता स्थान के पास पहुंची। तभी रेल पटरी पर ट्रेन आ रही थी। जिसे वह एक रेल पटरी पर खड़ी होकर देखने लग गई। तभी उस पटरी पर भी अचानक ट्रेन आ गई। जिससे कटकर उसकी मौत हो गई।
क्या बोली पुलिस
पुलिस ने बताया कि पुष्पा माता स्थल के सामने रेल पटरी पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।