📍 बस्ती | Harraiya Times News Service Web
Basti Breaking News : बस्ती की ताजा खबर : पुलिस में 65 हज़ार लीटर स्प्रीट पकड़ी
Basti पुलिस में 65 हज़ार लीटर स्प्रीट पकड़ी है, स्प्रीट 2 टैकंर और एक पिकअप गाड़ी में पकड़ी गई ।
इस सम्बंध में मुंडेरवा पुलिस ने 3 तस्करो को अरेस्ट किया , आपको बता दे स्प्रीट से जहरीली शराब बनाई जाती।
यह घटना मुंडेरवा थाना के पास NH28 रोड़ पर घटित हुईं।
मुंडेरवा पुलिस के अनुसार
थाना मुण्डेरवा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रिट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब (लगभग 65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ की गई तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में SP बस्ती द्वारा बाईट दी गई ।
#Basti– पुलिस में 65 हज़ार लीटर स्प्रीट पकड़ी, 2 टैकंर और एक पिकअप में पकड़ी गई स्प्रीट, मुंडेरवा पुलिस ने 3 तस्करो को किया अरेस्ट, स्प्रीट से बनाई जाती जहरीली शराब, मुंडेरवा थाना के NH28 से पकड़ी गई स्प्रीट।
— भारत समाचार (@bstvlive) August 28, 2021
इसे भी पढ़े : A person died in Truck Accident : ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
#BastiPolice थाना मुण्डेरवा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रिट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब (लगभग 65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ की गई तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में SP बस्ती द्वारा दी गई बाईट- @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/3aDpTSnJem
— BASTI POLICE (@bastipolice) August 28, 2021
पुलिस व आबकारी टीम ने फोरलेन पर टैंकर से स्प्रिट चोरी पकड़ी
फोरलेन पर टैंकर से स्प्रिट चोरी करने का खुलासा आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया है। हरदोई से आईजीएल गीडा गोरखपुर के लिए जा रहे दो स्प्रिट टैंकरों को फोरलेन पर सड़क के किनारे रोक कर गैलन में स्प्रिट निकाला जा रहा था। स्प्रिट निकालने के बाद गैलन (जरकिन) को पिकअप पर लादते हुए संयुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों टैंकर व पिकअप संग मौके पर मिले चालकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान कुछ अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। इसके आधार पर गोलमाल के नेटवर्क से जुड़े अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है। हालांकि धरपकड़ की अधिकृत पुष्टि पुलिस अफसर नहीं कर रहे हैं।
लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत नरियाव चौराहेे..
लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती जिले के मुंडेरवा थानांतर्गत नरियाव चौराहे के पास से बस्ती की तरफ मुंडकर स्प्रिट लदे दो ट्रक शुक्रवार को दिन में रूके हुए थे। बताया जा रहा है कि इन टैंकरों को हरदोई से आईजीएल गीडा गोरखपुर ले जाया जा रहा था। दोनों टैंकर का सील तोड़कर उसके अंदर से स्प्रिट निकाला जा रहा था। 50 लीटर की क्षमता के 13 गैलन में तकरीबन 650 लीटर स्प्रिट निकाला जा चुका था। इन सब गैलनों को लादने के लिए एक पिकअप भी मौके पर खड़ी थी।
पुलिस व आबकारी की टीम
मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने दोनों स्प्रिट लदे दोनों टैंकर के साथ पिकअप व उस पर गैलन में भरे गए स्प्रिट को कब्जे में ले लिया। दोनों टैंकरों में करीब 65 हजार लीटर स्प्रिट होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से वाहनों के चालक समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार तक मुंडेरवा थाने में पुलिस व आबकारी के अधिकारी लिखापढ़ी में जुटे रहे।