📍Paikoliya Thana | Harraiya Times News Service
पैकोलिया थाना क्षेत्र के पचपेड़वा -दुबौला मार्ग पर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के वसूलीकर्ता से छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित राज ठाकुर के मुताबिक वह गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन थाना अंतर्गत वाराचवर गांव का स्थायी निवासी है। वह हर्रैया में फाइनेंस कंपनी में वसूली कर्मी के रूप में काम करता है। कंपनी लोगों को ऋण देने का काम करती है। मंगलवार की शाम वह जिलेबीगंज बाजार से पचपेड़वा की तरफ आ रहा था।
फिरदौस नगर चौराहे से आगे बढ़ा ही था कि पीछे से आ रहे दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और असलहा सटा कर रुपये से भरा बैग छीन लिए। पीड़ित ने बताया कि उसके बैग में लगभग 10 हजार रुपये व टैबलेट था जिसे बदमाश छीन ले गए। उसकी जेब में रखा लगभग 11 हजार रुपये बदमाश नहीं देख पाए, जिससे वह बच गया । पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया कि बदमाशों का हुलिया आदि की जानकारी लेकर पुलिस उनकी शिनाख्त में लगी है।