पद्मावती की मृत्यु के बाद अलाउद्दीन खिलजी का क्या हुआ?

अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी, अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कैसे हुई, पद्मावती के पुत्र का क्या नाम था, अलाउद्दीन खिलजी का शासन काल, अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास PDF, अलाउद्दीन खिलजी की विजय का वर्णन कीजिए, अलाउद्दीन खिलजी का राजत्व सिद्धांत

पद्मावती

पद्मावती ने एक नयी बहस को जन्म दिया है. लेकिन देश का जो वातावरण है, वो उसे बार-बार हिंदू मुसलमान के भ्रामक विमर्श की तरफ मोड़ने में कामयाब भी हो गया है. इसे लेकर जबरदस्त तनाव अब लोगों की ज़िंदगियों तक पहुंच गया है. पद्मावती को लेकर हिंदू और मुसलमान विमर्श इतना ज्यादा है कि लोग खुद पद्मावती और उस काल के सांप्रदायिक सामंजस्य को भूल रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि राजपूतों ने अपनी बेटियां मुगलों के हवाले की. कुछ लोग उन्हें डर जाने वाला बता रहे हैं. लेकिन इतने सारे विमर्श के बाद में अब इस पूरे झगड़े को अलग नज़रिए से देखना चाहता हूं.

Advertisement
रानी पद्मावती की पूरी कहानी

दो चार नहीं 15 से ज्यादा रिश्ते मुगलों और राजपूतों के बीच हुए. इतने रिश्ते न तो भय से बनते हैं न गुलामी से. जाहिर सी बात है कि रिश्ते दो धर्मों के बीच के नहीं थे बल्कि एक वर्ग के बीच में थे. ये रिश्तेदारी दो बड़े खानदानों के बीच थी. राजा का राजा के साथ रिश्ता था. राजा न तो धर्म मानता है न जाति. वो राजघराने को जानता है. अमीर राजा दूसरे धर्म के रजवाड़े को तो शान से बिठाता है, लेकिन अपनी ही जाति और धर्म के व्यक्ति को वे ज़मीन पर बैठने को मज़बूर करता था. रिश्ता हैसियत का था. आज भी वो रिश्ता कायम है. मेवाड़ के राजपूत राजा के पास आम राजपूत आज भी मिलने जाए तो सत्कार नहीं पा सकता.

पद्मावती या पद्मिनी विकिपीडिया

जन्मपुगल गांव जैसलमेर
निधनचित्तौड़
जीवनसंगीराजा रत्न सिंह
पितापुनमाल जी भाटी
मातारानी चंपावती (परंपरागत)
धर्महिन्दू
रानी पद्मावती की पूरी कहानी

लेकिन राजघरानों के लिए और झूठी जातिगत शान के लिए लोग जान देने को तैयार हैं. इन संदर्भों से देखें तो आपको साफ दिखाई देगा कि दुनिया में दो ही जाति और दो ही धर्म हैं. वो है- गरीबी और अमीरी. सिर्फ शादियों का मामला नहीं है दूसरे मामलों में भी जाति धर्म से ज्यादा ऊंच-नीच का भेद ही खास होता था. लेकिन आगे बढ़ने से पहले आपको शादियों की कुछ नज़ीरें पढ़वा देता हूं. ताकि आप उस समय के जबरदस्त प्रेम भाव, आदर सत्कार, मेल जोल, भाईचारे और जश्नों से लेकर शादियों तक के बेहतरीन रिश्तों की तस्वीर समझ सकें.

Advertisement

आप जान सकेंगे कि उनके लिए हम आम नागरिक थे. वसूली का एक ज़रिया थे और हमारी कमाई से लगान, टैक्स या जजिया वसूलकर ऐश करना उनका अकेला काम था.

सबसे पहले पढें कि राजपूत और मुगलों के रिश्तेदारियों की गवाही देती ये फेहरिस्त…

 जनवरी 1562- राजा भारमल की बेटी से अकबर की शादी (कछवाहा-अंबेर)

Advertisement

 15 नवंबर 1570- राय कल्याण सिंह की भतीजी से अकबर की शादी (राठौर-बीकानेर)

 1570- मालदेव की बेटी रुक्मावती का अकबर से विवाह (राठौर-जोधपुर)

Advertisement

 1573– नगरकोट के राजा जयचंद की बेटी से अकबर की शादी (नगरकोट)

 मार्च 1577- डूंगरपुर के रावल की बेटी से अकबर का विवाह (गहलोत-डूंगरपुर)

Advertisement

 1581- केशवदास की बेटी की अकबर से शादी (राठौर-मोरता)

 16 फरवरी, 1584- भगवंत दास की बेटी से राजकुमार सलीम (जहांगीर) की शादी (कछवाहा-आंबेर)

Advertisement

 1587- जोधपुर के मोटा राजा की बेटी से जहांगीर का विवाह (राठौर-जोधपुर)

 2 अक्टूबर 1595- रायमल की बेटी से अकबर के बेटे दानियाल का विवाह (राठौर-जोधपुर)

Advertisement

 28 मई 1608- राजा जगत सिंह की बेटी से जहांगीर की शादी (कछवाहा-आंबेर)

 1 फरवरी, 1609- रामचंद्र बुंदेला की बेटी से जहांगीर का विवाह (बुंदेला, ओरछा)

Advertisement

 अप्रैल 1624- राजा गजसिंह की बहन से जहांगीर के बेटे राजकुमार परवेज की शादी (राठौर-जोधपुर)

 1654- राजा अमर सिंह की बेटी से दाराशिकोह के बेटे सुलेमान की शादी (राठौर-नागौर)

Advertisement

 17 नवंबर 1661- किशनगढ़ के राजा रूपसिंह राठौर की बेटी से औरंगज़ेब के बेटे मो. मुअज़्ज़म की शादी (राठौर-किशनगढ़)

 5 जुलाई 1678- राजा जयसिंह के बेटे कीरत सिंह की बेटी से औरंगज़ेब के बेटे मो. आज़म की शादी (कछवाहा-आंबेर)

Advertisement

 30 जुलाई 1681- अमरचंद की बेटी औरंगज़ेब के बेटे कामबख्श की शादी (शेखावत-मनोहरपुर)

बात सिर्फ शादियों और रिश्तेदारियों की होती तो ये तर्क एक बार के लिए कबूल भी किया जा सकता था कि राजपूत डरपोक, मतलबी, मौका परस्त और मुगलों के कदमों में बिछे रहने वाले लोग थे. लेकिन मामला सिर्फ बेटियां सौंपने का नहीं था. बाकायदा मुगलों के दरबार में हिंदू राजपूत अहम ओहदों पर थे. वो राजकाज में जुल्मों सितम से लेकर हंटर बरसाने तक के सारे काम करते थे और बिना हिंदू मुसलमान का भेद किए खाल उधेड़कर कर वसूला करते थे.

Advertisement

1587 में जहांगीर और मोटा राजा की बेटी जगत गोसांई की शादी हुई, जिससे 5 जनवरी 1592 को लाहौर में शाहजहां पैदा हुआ. अकबर ने जन्म के छठे दिन खुशी में उसका नाम खुर्रम (खुशी) रखा. जहांगीर की पत्नी नूरजहां का काफ़ी ज़िक्र होता है. पर शेर के हमले से उन्हें असल में उनकी राजपूत बीवी जगत गोसांईं ने ही बचाया था. तुज़ुक-ए-जहांगीरी के मुताबिक़ उन्होंने पिस्तौल भरकर शेर पर चलाई, जिसके बाद जहांगीर की जान बची. नूरजहां ने इसके बाद ख़ुद शिकार करना सीखा.

यानी शाहजहां के बेटे औरंगज़ेब की दादी एक राजपूत थी. ग़ौरतलब यह भी है कि मुग़लों और राजपूतों के बीच शादियां औरंगज़ेब के समय भी जारी रहीं. ख़ुद औरंगज़ेब की दो पत्नियां हिंदू थीं. और उनसे पैदा हुए बच्चे कई बार बाक़ायदा उत्तराधिकार की जंग में जीते.

Advertisement

इतिहासकार कहते हैं कि मुग़ल ताक़त को खड़ा करने वाले विदेशी मूल के नहीं, बल्कि पूरी तरह भारतीय और अपनी बहादुरी के लिए मशहूर राजपूत, जाट और पठान थे. मुग़ल सेना में पैदल, घुड़सवार और तोपखाना तीनों में कुल 80 फ़ीसदी से ज़्यादा राजपूत, जाट और पठान होते थे और बाक़ी विदेशी मूल के सैनिक. यही नहीं सेना में मनसबदारों को पैदल और सवार जाट, राजपूत या पठान मिलते थे. मिसाल के लिए बादशाह की ओर से इक हज़ारी की पदवी का मतलब था उस मनसबदार को 1000/1000 यानी एक हज़ार पैदल जाट और एक हज़ार घुड़सवार सेना रखने का हक़ था.

चौंकाने वाली बात यह है कि औरंगज़ेब के समय न सिर्फ़ राजपूत मनसबदार बल्कि मराठा मनसबदारों की संख्या दूसरे मुग़ल बादशाहों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा थी. काबुल, कांधार, बर्मा और तिब्बत तक साम्राज्य के विस्तार के लिए अगर मुग़लों को किसी पर सब ज़्यादा यक़ीन था तो वो थे- राजपूत. उस वक्त राजघराने और शाही खानदान एक दूसरे से धार्मिक बातें सीखते और उन पर अमल भी किया करते थे. राजपूतों की बेटियां बाकायदा बादशाहों के फैसले प्रभावित करतीं थीं. बदायूंनी लिखता है कि….

Advertisement
रानी पद्मावती की पूरी कहानी

 अकबर ने अपनी हिंदू पत्नियों के कहने पर बीफ़, लहसुन-प्याज़ खाना छोड़ दिया था. 1604 में हमीदा बानो बेग़म की मौत के बाद अकबर ने सिर मुंडवाया था, क्योंकि यह हिंदू रानी की इच्छा थी.

 1627 में शाहजहां की राठौर पत्नी जोधपुर में 8 दिन सिर्फ़ इसलिए रुकी. ताकि वह अपने पति शाहजहां के लिए ज़रूरी समर्थन जुटा सके.

Advertisement

 1605 में जहांगीर ने अपनी हिंदू पत्नी की मौत के ग़म में 4 दिन खाना नहीं खाया. तुज़ुक-ए-जहांगीरी में इसका तफ़सील से ज़िक्र है.

मुगलों की ताकत थे राजपूत-

शिवाजी को भारत में हिंदुओं की तरफ से लड़ाई करने वाला सबसे बड़ा ऑइकन माना जाता है. लेकिन शिवाजी को रोकने की औरंगज़ेब की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं. तब उस वक़्त के सबसे बड़े मनसबदार और अपने समधी मिर्ज़ा राजा जयसिंह को उसने दक्कन भेजा. जयसिंह ने एक के बाद एक क़िले जीतकर शिवाजी को पीछे हटने को मजबूर किया.

Advertisement

जदुनाथ सरकार ‘शिवाजी एंड हिज़ टाइम्स’ में लिखते हैं कि, जयसिंह ने 11 जून 1665 को पालकी में इंतज़ार कर रहे शिवाजी से सिर्फ इसी शर्त पर मिलना स्वीकार किया कि वह शिवाजी की कोई शर्त नहीं मानेंगे और उन्हें अपने सारे क़िले बिना शर्त मुग़लों को सौंपने होंगे. शिवाजी ने शर्त मानी और औरंगज़ेब के दरबार में आने को मजबूर हुए.

राजकुमार शाह शुजा जब आगरा के तख़्त के लिए बढ़ा, तो उसे रोकने के लिए शाहजहां ने राजकुमार सुलेमान शिकोह के साथ राजा जयसिंह और अनिरुद्ध गौड़ को भेजा. बड़ी ताताद में राजपूतों ने तख़्त की लड़ाई में औरंगज़ेब का साथ दिया. इनमें शुभ करन बुंदेला, भागवत सिंह हाड़ा, मनोहर दास हाड़ा, राजा सारंगम और रघुनाथ राठौर प्रमुख थे. ज़्यादातर राजपूत राजाओं ने तख्त की लड़ाई में शाहजहां और उसके बड़े बेटे दारा शिकोह का विरोध किया था.

Advertisement
रानी पद्मावती की पूरी कहानी

मुगलों और राजपूतों में धार्मिक भेद नहीं था-

अगर राजपूत मुगलों के सामने झुक गए होते या मुगलों की धार्मिक अधीनता स्वीकार को होती, तो ये नहीं होता कि मुग़ल शासन का हिस्सा रहे राजपूत कई मंदिर बनवा पाते.

 राजा मानसिंह ने बंगाल में राजमहल नगर, राव करन सिंह ने दक्कन में करनपुरा और रामदास कछवाहा और राम मनोहर ने पंजाब में बाग़ बनवाए.

Advertisement

 मान सिंह ने उड़ीसा में और बीर सिंह बुंदेला ने मथुरा में मंदिर बनवाया. राव करन सिंह ने नासिक के मंदिरों को भारी दान दिया. और ये सभी मुग़ल प्रशासन का हिस्सा थे.

ऐसे में ये मानना कि मामला जाति और धर्म का है सिर्फ बेवकूफी है. ये मामला राजपूतों और मुगलों के सूझबूझ भरे तालमेल और आपसी सामंजस्य का है. आज की भाषा में सोचें तो राजा महाराजा और बादशाहों को अपने राजकाज से मतलब था. आज के नेताओं की तरह धर्म के लिए वो पगलाते नहीं थे.

Advertisement

मूल लेख : पद्मावती : जिनके लिए लड़ रहे हो वो तो आपस में मौज से रहते थे– इतिहासकार कहते हैं कि मुग़ल ताक़त को खड़ा करने वाले विदेशी मूल के नहीं, बल्कि पूरी तरह भारतीय और अपनी बहादुरी के लिए मशहूर राजपूत, जाट और पठान थे. https://www.ichowk.in/politics/a-critical-analysis-of-relation-between-mughals-and-rajputs/story/1/8931.html iChowk- Opinion | Analysis | Debatable news and stories India Link

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement